5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में दावत को लेकर दो जीजा भिड़े, पिट गई रोकने पहुंची पुलिस

Highlights - अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र स्थित नौरंगाबाद की घटना - मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - स्थानीय विधायक की दखल के बाद सुलझा मामला

less than 1 minute read
Google source verification
wedding.jpg

अलीगढ़. एक शादी समारोह में दावत को लेकर दो जीजा के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। फिलहाल एसएसपी के आदेश पर पुलिस से मारपीट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें- Corona का कहर: शादी में 100 से अधिक लोग शामिल होने पर प्रदेश का पहला मुकदमा दर्ज

दरअसल, गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित एक धर्मशाला में सोमवार रात एक शादी थी। सब लोग हंसी खुशी शादी समारोह का लुत्फ उठा रहे थे। इसी बीच शादी की दावत को लेकर दो जीजा के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई और दो पक्ष आपस में भिड़ गए। शादी के दौरान मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला इतना बढ़ा कि पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक की दखल के बाद मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। स्थानीय विधायक के कहने पर पकड़े गए दोनों आरोपियों को भी छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें- आपराधिक वारदातों के जरिये हिस्ट्रीशीटर कुरैशी ने हासिल की 20 करोड़ की संपत्ति, कुर्क