
Weather forecast उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड में 16-18 सितंबर, हिमाचल प्रदेश में 17 सितंबर को तेज बारिश होगी। वहीं, यूपी में गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली समेत कई जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली चमकने के आसार
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार को पूरे प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने के साथ ही गरज की संभावना है। पश्चिमी यूपी में एक से दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं। हालांकि इन दिनों पश्चिमी इलाके की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हो रही है।
इन जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं-
अलीगढ़, एटा
कासगंज, सिद्धार्थनगर
बस्ती, अंबेडकर
जौनपुर, आजमगढ़
मऊ, संतकबीर नगर
महाराजगंज, गोरखपुर
कुशीनगर, देवरिया
बलिया, कौशांबी और आसपास की जगहों पर बारिश होने की सम्भावना बन रही है।
Published on:
16 Sept 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
