24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर रुकी वंदे भारत, लोगों ने बजाए ढोल नगाड़े, बांटी मिठाई

उत्तर प्रदेश के एक रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़े बजाकर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया गया। रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद जैसे ही ट्रेन आई तो मौके पर मौजूद लोगों ने ढोल-नगाडों के साथ ट्रेन का स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Vande Bharat Train In Aligarh

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद वंदे भारत ट्रेन अब अलीगढ़ में भी रुकेगी। अलीगढ़ में ट्रेन के हाल्ट हो जाने से सबसे बड़ी राहत अयोध्या आने जाने वाले लोगों के लिए हो जाएगी।

पहली बार रुकी दिल्‍ली-अयोध्‍या वंदे भारत ट्रेन

अलीगढ़ में वंदे भारत ट्रेन का हाल्ट शुरू हो गया है। दिल्‍ली से अयोध्‍या जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का अलीगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर हाल्ट रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूर हो गया है।

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद इस ट्रेन का जैसे ही ठहराव हुआ, वहां पर मौजूद लोगों ने ढोल-नगाडों के साथ इसका स्वागत किया। कार्यक्रम में दो सांसद भी मौजूद रहे। आज यानी 16 अगस्त को सुबह 7:30 बजे जैसे ही वंदे भारत अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी तो लोगों ने ट्रेन पर फूल बरसाने शुरू कर दिए। वहां पर खड़े लोग ढोल-नगाड़े बजाने लगे। अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम और हाथरस के सांसद अनूप प्रधान ने अलीगढ़ स्टेशन पर नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करने के लिए खड़े रहे।

यह भी पढ़ें: प्यार का इजहार और उधारी, इंतकाम लेने को एलएलबी छात्रा पर फेंका तेजाब, एनकाउंटर में पकड़ाया

क्या है वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

आपको बता दें कि दिल्ली आनंद विहार से अयोध्या जाने वाली गाड़ी संख्या 22426 वंदे भारत एक्सप्रेस अलीगढ़ स्टेशन पर सुबह करीब 7:30 बजे आ जाएगी। यह अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ होते अयोध्या जाएगी। यह ट्रेन अयोध्या से दोपहर 3:20 बजे चलकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात लगभग 10 बजे पहुंच जाएगी।