
बोतल में दिखी धार्मिक स्थल की आकृति
मुस्लिम इलाके जीवनगढ़,रजा नगर निशात बाग, भुजपुरा, जमालपुर आदि इलाकों में चर्चा का माहौल बना रहा किसी ने इसको ईश्वर खुदा का करिश्मा बताया तो किसी ने इसको फेक न्यूज़ बताया कोई इसे शुभ मान रहा है। कोई अशुभ मान रहा है। सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों को वायरल किया जा रहा है। और भ्रम फैलाया जा रहा है। थाना क्वारसी क्षेत्र इलाका जीवनगढ़ में ड्यू कोल्ड ड्रिंक बोतल चर्चा का विषय बनी रही काफी लोगों पर अध्ययन करने के बाद पता चला की एक बोतल का रिफ्लेक्शन है। अगर बोतल में पानी भरने के बाद सूरज या अन्य रोशनी के अगर सामने रख दिया जाए, बोतल का रिफ्लेक्शन उभरकर सामने आता है, तो कभी धार्मिक घुमच बन जाती है। तो कभी हनुमान जी का गदा तो कभी मक्का मदीना जैसी धार्मिक इमारत नजर आ रही है ज्यादातर,लोगों ने इसको बोतल का रिफलेक्शन माना है। और फेक न्यूज़ बताया कुछ लोगों ने बताया ऐसी बातों पर यकीन करने पर मुसलमानो के ईमान की कमजोरी बताया है।
वैज्ञानिक दृश्य को जोड़ा धार्मिक दृश्य से
आमतौर पर देखा जाता है कि यदि किसी बोतल में तरल पदार्थ भरकर उसे रोशनी के नजदीक लाया जाए तो उसमें तरह-तरह की आकृतियां दिखाई देती हैं। यह एक वैज्ञानिक तत्व है, लेकिन कुछ लोग इसको धार्मिक दृश्य के रूप में देखते हैं। बोतल में दिखने वाले विभिन्न विभिन्न तरह की आकृति को लोग अपने-अपने नजरिए से देखकर धार्मिक रूप दे देते हैं। लेकिन यह एक साधारण वैज्ञानिक तत्व है और कुछ नहीं।
Published on:
07 Apr 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
