सुल्तान का कहना है उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो ईमानदार हो, पेड़ पौधे लगवाये, स्टैंड सही कराये, विकास कराये ऐसा नेता उन्हें चाहिए। सबको साथ लेकर चलने वाला हो, अच्छा विकास करे। मनोज का कहना है कि उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो विकास करे, सिर्फ रिविन काटने में ही व्यस्त न रहे। साफ सफाई का ध्यान रखने वाला नेता हो। नेता ऐसा हो जो सबको साथ लेकर चले और विकास कराये।