अलीगढ़

जून की शुरुआत में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

जून की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश की फुहारें देखने को मिली हैं। आइए आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है आने वाले दिनों का मौसम।

2 min read
Jun 01, 2025
PC: AI

उत्तर प्रदेश में इस समय नौतपा का दौर चल रहा है, लेकिन इसकी तीव्र गर्मी का अहसास लोगों को खास तौर पर नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

सबसे गर्म रहा आगरा

राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी आगरा में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, मुरादाबाद, हरदोई, हमीरपुर, बाराबंकी और बहराइच में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्य के 45 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। दिन और रात दोनों का तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा।

जिन जिलों में आज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है उनमें गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और बिजनौर शामिल हैं। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम

उत्तर प्रदेश में 01 जून को संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात / झोंकेदार हवा (गति 40 से 50 किमी/घंटा) की संभावना है। साथ ही 02 और 03 जून को संभाग में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने एवं कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात/झोंकेदार हवा (गति 40-50 किमी/घंटा) की संभावना है।

तेज हवाएं चलने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण है, जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। शनिवार को भी अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बांदा, फतेहपुर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मैनपुरी और नोएडा जैसे जिलों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई, जिससे वहां के तापमान में हल्की गिरावट आई।

Also Read
View All

अगली खबर