18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है यूपी का वो क्रिकेटर, जिसकी शादी में डांस करेंगे बालीवुड एक्टर शाहरुख खान; बेटी सुहाना का भी आया था रिएक्‍शन

यूपी का वो क्रिकेटर जिसने बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान का दिल जीत लिया। यहां तक उनकी बेटी सुहाना और बेटा आर्यन ने भी ‌तारीफ करने से नहीं रोक पाए । शाहरुख खान ने रिंकू से खास वादा कर दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
rinku_singh.jpg

KKR के क्रिकेटर रिंकू सिंह IPL के सुपरस्टार बन गए हैं। IPL 2023 में रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े। रिंकू सिंह ने अपनी हारती हुई टीम को जीत दिला दिया। हर तरफ ‌रिंकू सिंह चर्चा होने लगी।

शाहरुख खान ने रिंकू सिंह से किया खास वादा
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रिंकू से एक खास वादा भी किया है। RCB के खिलाफ केकेआर को शानदार जीत मिली। आरसीबी के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने 18 रन की पारी खेली थी। एक शानदार कैच भी लपका था। आईपीएल 2023 के 36वें मैच के बाद रिंकू ने उस वादे का खुलासा किया जो शाहरुख खान ने उन्हें किया है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रिंकू ने खुलासा किया कि गुजरात के खिलाफ मैच के बाद सर का कॉल आया था। उन्होंने मुझसे ये कहा था, “लोग मुझे अपनी शादी में बुलाते हैं, लेकिन मैं जाता नहीं, लेकिन मैं तेरी शादी में जरूर आऊंगा नाचने। रिंकू के द्वारा इतना कहे जाने के बाद सभी हंसने लग जाते हैं।”

आर्यन और सुहाना ने भी किया था कमेंट
शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने भी रिंकू की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें बीस्ट बताया। उनकी बहन सुहाना खान ने अपनी स्टोरी में इसे अवास्तविक कहा।

आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार लगाए थे 5 सिक्स
KKR के 17 ओवर में 157 रन ही बने थे। 7 ‌विकेट भी गिर गए थे। केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया। रिंकू को पांच गेंद पर 28 रन बनाने थे और उन्होंने लगातार 6 छक्के लगाए। हारता हुआ मैच KKR जीत गया।