सड़क हादसे में महिला वकील की मौत, पिता घायल
अलीगढ़Published: Dec 22, 2021 11:51:10 am
पुलिस अधिकारी मोहसिन खान ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अलीगढ़. सड़क हादसे में एक 32 वर्षीय महिला वकील की मौत हो गई और उसके पिता, एक वकील भी घायल हो गए। दोनों दोपहिया वाहन पर सवार थे, अचानक उनकी गाड़ी को खैर बाईपास रोड पर एक सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। मंगलवार शाम को जब यह हादसा हुआ तो पिता-पुत्री कोर्ट से घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान साधना गौर के रूप में हुई है और उसके पिता 65 वर्षीय तेजपाल शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।