29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन के दिन शॉर्ट सर्किट से हुई महिला की मौत, 2 बेटियों की हालत गंभीर

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला की मौत हो गई। हादसे में उसकी दो बेटियां गंभीर रूप से झुलस गईं।

2 min read
Google source verification
aligarh_1.jpg

अलीगढ़ में देहली गेट क्षेत्र के इंदिरा नगर में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग की चपेट में एक महिला उषा और उसकी दो बेटियां आ गईं। उषा और दोनों बेटियों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उषा की मौत हो गई। दोनों बेटियों को नाजुक हालत में डॉक्टर ने दिल्ली रेफर किया है।

उषा का था जन्मदिन
घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है। उषा का जन्मदिन था। घर में जन्मदिन की तैयारियां चल रही थी। नहाने के लिए उषा ने मोटर चालू किया। तभी अचानक शार्ट सर्किट से स्पार्क हुआ और कमरे में आग लग गई। कुछ ही देर में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के लोगों का ध्यान जब तक इस तरफ जाता, तब तक आग में ऊषा और दोनों बेटियां घिर चुकी थीं

आधे घंटे बाद आग पर काबू
जमा हुए लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लोगों ने दमकल को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर देहली गेट पुलिस के साथ-साथ दमकल भी पहुंच गई। आधे घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया और तीनों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीनों बुरी तरह से झुलस गई थीं।

बच्चियों को दिल्ली रेफर किया
तीनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों के रेफर करने के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान महिला ऊषा को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों बच्चियों को डॉक्टर ने दिल्ली रेफर कर दिया है। पुलिस ने उषा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: दारोगा ने पकड़ा महिला का हाथ, कमिश्नर बोले- कार्रवाई हो रही है

मृतका के घर के एक हिस्से में ढलाई की भट्ठी चलती है। रविवार को जब ये हादसा हुआ तो उसका पति, सास और बेटा भट्ठी वाले हिस्से में ही मौजूद थे। उषा और उसकी 2 बेटियां कशिश और याशिका घर के उस हिस्से में मौजूद थे, जिसमें आग लगी। तीनों आग की चपेट में आ गईं।