
अलीगढ़ में गोली मारकर युवक की हत्या, बिजनिस पार्टनर पर आरोप
अलीगढ़। दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुुरुआती जांच में पता चला है कि पुराने विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है, गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए, गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है। वारदात थाना क्वारसी के रामघाट रोड स्थित जनकपुरी इलाके की है।
लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली
बताया जा रहा है कि यहां धर्मवीर नाम का युवक रहता था। जो रमेश चंद शर्मा के प्रॉपर्टी संबंधी बिजनेस में सहयोग करता था। बताया जा रहा है कि धर्मवीर अक्सर शराब पीकर इलाके में लोगों से गाली गलौच करता था, धर्मवीर के दो भाई हैं जो साथ ही रहते हैंं, बताया जा रहा है कि रमेशचंद्र से कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर डेढ़ महीने पहले विवाद हुआ था। धर्मवीर के भाई ने बताया कि वह रामघाट रोड पर खड़ा था, तभी रमेशचंद्र आए और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। गोली धर्मवीर के गले में लगी और वह सड़क पर गिर गया। रमेशचंद्र मौके से फरार हो गया।
पुलिस जुटी जांच में
वहीं लोगों ने धर्मवीर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रमेशचंद्र प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और इसके इस काम में पहले धर्मवीर सहयोग करता था, लेकिन कुछ विवाद हो जाने के बाद दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे, बरहाल पुलिस को अब रमेश चंद की तलाश है और घटना के पीछे असल वजह क्या है इसकी जांच पुलिस को करनी है। क्षेत्राधिकारी संजीव दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है , जल्द ही हत्या की वजह का खुलासा करेंगे।
Published on:
18 May 2018 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
