
Youtuber Agastya Chauhan die
Youtuber Agastya Chauhan die: उत्तराखंड के 22 वर्षीय फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बुधवार को रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई। यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ।बता दें कि चौहान की सुपरबाइक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चौहाने ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
300 की स्पीड़ में हुआ हादसा
वह दोस्तों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग करते हुए देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर चौहान के परिवार वालों को खबर देने के साथ ही डेड़बॉड़ी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त अगस्त्य 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड़ से Ninja ZX10R सुपरबाइक चला रहे थे।
मौके पर ही हुई मौत
आपको बता दें कि यू ट्यूबरों की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए देहरादून से दिल्ली आए थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मीटिंग से पहले अपने चार बाइक राइडर्स दोस्तों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर निकले थे। सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक ने अपना कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से टक्कर लगते ही उनका हेलमेट सिर से निकल गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उनके साथी आगे निकल चुके थे।
Published on:
04 May 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
