22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा, दादा, नाना की लत ने मासूम को दी जानलेवा बीमारी !

लोगों को जागरुक कर रही इस मासूम की जमकर सराहना हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Sep 21, 2016

no smoking please

no smoking please

अलीगढ़।
समाज में धूम्रपान से फैल रहे कैंसर के नासूर के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अलीगढ़ की मासूम हिमाद्रि धीरज एक संदेश दे रही है। हिमाद्रि धीरज शार्ट फिल्म 'नो स्मोकिंग' के जरिए लोगों को जागरुक कर रही है। शार्ट फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ यू-ट्यूब पर जैसे ही रिलीज हुई वैसे ही अलीगढ़ की इस छोटी कलाकर की सराहना शुरू हो गयी है।


दूरदर्शन के लिए बनाई गयी फिल्म

फिल्म निर्माता नौशाद अली के अनुसार दिल्ली दूरदर्शन के लिए बनाई गयी फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ में अलीगढ़ की सिने बाल कलाकार हिमाद्रि धीरज मुख्य भूमिका में हैं। जबकि फिल्म में कलाकार लोकेश व नेहा त्यागी मां-बाप, शिम्मी ठाकुर डॉक्टर की भूमिका में हैं, जबकि अन्य किरदार वरून जौहरी, सुबोध गुलाटी आदि ने निभाये हैं। फिल्म के डीओपी धर्मेश गोटी (सूरत) हैं।


हिमाद्रि को बधाईयो का तांता

समाज को संदेश देने वाली इस फिल्म के लिए शहर की बाल कलाकार हिमाद्रि धीरज को अलीगढ़ कल्चरल क्लब के अध्यक्ष जॉनी फॉस्टर, सिने गीतकार अवनीश राही, न्यूज एंकर पूनम सिंह, डा. तनु वार्ष्णेय, अर्चना वी राजन, ज्योति मित्तल आदि ने बधाई दी है।


देखें शॉर्ट फिल्म-



ये भी पढ़ें

image