27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12-15 साल की तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

मवेशियों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर लेकर गई थीं बच्चियां तभी हुआ हादसा...

2 min read
Google source verification
alirajpur_2.jpg

,,,,

अलीराजपुर. अलीराजपुर जिले में तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत होने की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। तीनों बच्चियों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना से गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि बच्चियां मवेशियों (गाय-बैल) को पानी पिलाने के लिए तालाब पर लेकर पहुंची थी और तभी तालाब में नहाने लगीं और गहरे पानी में जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई। बच्चियों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं।

तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
घटना अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र के वेगलगांव की है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां शाम को अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए बिलासा के तालाब पर लेकर गई थी और तभी तीनों बच्चियां तालाब में नहाने के लिए उतर गईं। पानी गहरा होने के कारण एक एक कर तीनों बच्चियां काल के गाल में समां गईं। काफी देर तक जब बच्चियां घर नहीं लौटीं तो परिजन उनकी तलाश में निकले और तालाब पर पहुंचे तो घटना का पता चला। तालाब में बच्चियों के डूबने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें- वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह, कह उठेंगे ये कैसा प्यार ? देखें वीडियो

तालाब से निकाले बच्चियों के शव
घटना का पता चलते ही तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और तालाब से बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी के बाद जोबट पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों के पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए जोबट अस्पताल भेजा। मरने वाली बच्चियों के नाम भूरी भिलाला उम्र 13साल, दिव्या भिलाला उम्र 12 साल और नानकी उम्र 14 साल हैं जो कि वेगलगांव की ही रहने वाली थीं।

देखें वीडियो-