7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी फिर शर्मसार! ग्रामीणों ने युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 5 गिरफ्तार

MP Crime News: मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना, पुलिस ने नहीं की सुनवाई, जिला मुख्यालय के निर्देश के बाद FIR दर्ज, 5 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

less than 1 minute read
Google source verification
MP Crime news

mp crime news: मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आलीराजपुर जिले के सेजावड़ा गांव में बेटों ने मां को दूसरे युवक के साथ देखा तो, उनका पारा चढ़ गया। बेटों ने ग्रामीणों को बुलाया। मां और आदिवासी युवक की जमकर पिटाई की। फिर कपड़े उतरवाकर युवक को निर्वस्त्र घुमाया।

शर्मसार करने वाले इस मामले में हद तो तब हो गई, जब पीड़ित शिकायत करने सेजावड़ा चौकी पहुंचा। यहां युवक ने पुलिस के सामने आपबीती सुनाना शुरू किया तो, पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर, पीड़ित का दर्द सुनना तक सही नहीं समझा। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई तक नहीं की।

14 नवंबर की घटना

एमपी को शर्मसार करने वाली ये घटना 14 नवंबर की है। लेकिन मामला तीन दिन बाद रविवार को तब सामने आया जब यह जिला मुख्यालय तक पहुंच गया। तब अफसरों ने निर्देश जारी किए कि आरोपियों पर केस दर्ज किया जाए। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया।

5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश शुरू

जिला मुख्यालय के निर्देश के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मामले में कार्रवाई की जा रही है


मामला संज्ञान में आया है। एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

-राजेश व्यास, एसपी, आलीराजपुर

ये भी पढ़ें: Cheetah: कूनो से आने वाली है खुशखबरी, चीता वीरा कभी भी बन सकती है मां

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! बिजली कर्मचारियों को 25 लाख तक का कैशलेस इलाज, 90 हजार परिवारों को फायदा