
आलीराजपुर .शराब तस्करी के मामले में शराब ठेकेदारों के नाम सामने आए है। सोडंवा छाना इलाके में पकड़ी गई 190 पेटी अवैध शराब के मामले में डांच में पता चला कि शराब बोतल में बैंज मंबर बड़वानी के ठेकेदार भाटिया ग्रुप के नाम आवंटित हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदारों से पता लगाने में जुट गई है एक साथ इतनी अधिक मात्रा में शराब किसे दी गई है और वह आलीराजपुर कैसे पहुंची। जिससे की शराब तस्कर का पता लग सके। अभी पुलिस ने शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज नहीं किया है।
बताया जा रहा हे मार्च महीने में सोडंवा थानात॑र्गत पकड़ी गई 190 पेटी अवैध शराब बोतल में बैज नम्बर के बाद सोंडवा थाने में पुलिस ने 190 पेटी
शराब पकड़ी गई थी। इस मामले बड़वानी के शराब ठेकेदार भाटिया अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। इस मामले में पुलिस ने जब्त शराब मे बोतल के बैज नम्बर पर बड़वानी जिले को आवंटित शराब मिली है। जिसे भाटिया गुप को आंवटित किया गया था। इसके बाद अब शराब ठेकेदारों को पुलिस पूछतांछ के लिए नोटिस जारी कर रही है।
वहीं इस मामले में जिला आबकारी विभाग उदासीन है। मार्च महीने में 54 लाख रुपए की अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यहां तक शराब ठेकेदारों के नाम सामने आने के बाद नोटिस तक नहीं भेजा है। जबकि इस बार सरकार ने पूरी शराब ठेकेदारों को बिल में शराब बेचने का आदेश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।
ठेकेदार से होगी पूछताछ
थाना प्रभारी शमशेरसिंह बघेल ने कहा कि मार्च महीने में 190 पेटी शराब अवैध परिवहन का मामला दर्ज किया था। इसमें जो शराब पकड़ी गई है वह बड़वानी के भाटिया ग्रुप को वेयर हाउस से आवंटित की गई थी। इस मामले पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया। उनसे पूछताछ के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Apr 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
