21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक संघ ने निरीक्षण के नाम पर एकतरफा कार्रवाई का किया विरोध

जिला स्तरीय बैठक में कई विषयों पर चर्चा

2 min read
Google source verification
teachers union

शिक्षक संघ ने निरीक्षण के नाम पर एकतरफा कार्रवाई का किया विरोध

आलीराजपुर. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक बुनियादी प्रावि परिसर में हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमंत सिसौदिया ने बताया, इस बैठक में मुख्य रूप से विगत दिनो संस्थाओं में निरीक्षण के नाम शिक्षकों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार सहित एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया गया। उक्त बैठक का ध्येय अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नई दिल्ली के बैनर तले राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शिक्षा के मुद्दों पर प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 5 अगस्त को भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार को सभी जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से सौंपे जाने वाले ज्ञापन पर इंगित था। साथ ही नई शिक्षा नीति पर अपने सुझावात्मक पहलुओं पर शासन का ध्यानाकर्षण करवाने सहित स्थानीय शिक्षकीय समस्याओं को प्राप्त कर निराकरण करवाए जाने पर चर्चा की गई।
जिला संगठन मंत्री बीके शर्मा ने सभी शिक्षक संवर्गों से एकजुट एवं संगठित होकर कार्य करने पर जोर दिया, ताकि शासन एवं प्रशासन स्तर पर हम अपनी बात को ठोस रूप से रखने एवं पूर्ण कराने पर सफल हो सकें। जिला सदस्य दिनेश श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति में सुझावात्मक तर्क देते हुए 15 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को प्रशिक्षण से मुक्त रखने, प्री. प्राथमिक कक्षाओं के संचालन तथा निरीक्षण करने वाले अधिकारी को शिक्षा में समकक्ष योग्यता निर्धारित किए जाने पर सुझाव दिए गए। वहीं अध्यापक अरुण पंवार ने निरीक्षण के दौरान विषयगत शिक्षकों से संबंधित विषय पर चर्चा करने संबंधी सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त विकास खंड अध्यक्ष थानसिंह भयडिया ने जोबट के शिक्षकों की समस्या बताते हुए आगामी 30 अगस्त को बैठक आहूत करने की जानकारी दी।
ज्ञापन सौंपने का निर्णय
बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने लंबित एरियर्स राशि के बिल, समूह द्वारा दिए जा रहे गुणवत्ता विहीन मध्याह्न भोजन सहित बीएलओ कार्य से मुक्त कराने के मुद्दे रखे, जिस पर कार्रवाई का ज्ञापन सौंपे जाने पर सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन हेमंत सिसौदिया ने किया। आभार जिला सचिव शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने माना। बैठक में जिला संयोजक प्रतापसिंह भूरिया, जिला सहसचिव संतोष राठौड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाशचंद्र शर्मा, बद्रीलाल भटोद्रा, ब्रजेश मोदी, ब्लॉक सचिव दिनेशचंद्र एस.राठौड़, कोषाध्यक्ष महेशचंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष दक्षा सोलंकी, नूतनबाला तंवर, व्याख्याता पुष्पेंद्र वाघेला, शिक्षक छीतुसिंह मंडलोई, निर्भयसिंह चौहान, अखिलेश पंवार, रामेश्वर राठौड़, केशरसिंह चौहान, जगदीशचन्द्र राठौर उपस्थित थे।