11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 25 हजार लोगों ने किया आवेदन, इन 2 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

कुल 25 हजार लोगों ने आवेदन किया। इन्ही में से मात्र दो हजार लोग पात्र पाए गए हैं। इन लाभार्थियों को डीपीआर तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से बजट पास होने पर खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत लाभ पाने वाले लाभर्थियों को पहली किस्त 50 हजार, दूसरी 1.50 लाख और तीसरी किस्त 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 25 हजार लोगों ने किया आवेदन, इन 2 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 25 हजार लोगों ने किया आवेदन, इन 2 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

प्रयागराज: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास लाभ को लेकर शहरी इलाकों से कुल 25 हजार लोगों ने आवेदन किया था। अब इन आवेदन में से महज 2 हजार लोगों को पात्र पाया गया है। इसके लिए डीपीआर शासन को भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से बजट मिलने पर सभी लाभार्थियों के खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत शहर में मकान बनाने के लिए सरकार ढाई लाख दिया जाता है। पहली किस्त में लाभार्थियों को 50 हजार भेजा जाता है।

शासन को भेजी गई रिपोर्ट

पीएम आवास योजना को लेकर जिला परियोजना अधिकारी वार्तिक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए कुल 25 हजार लोगों ने आवेदन किया। इन्ही में से मात्र दो हजार लोग पात्र पाए गए हैं। इन लाभार्थियों को डीपीआर तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से बजट पास होने पर खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत लाभ पाने वाले लाभर्थियों को पहली किस्त 50 हजार, दूसरी 1.50 लाख और तीसरी किस्त 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रयागवासी को जल्द मिलेगी बाढ़ से राहत, थमने लगा जलस्तर, खतरे के निशान से अभी भी ऊपर गंगा-यमुना

पिछले वर्ष 14 हजार लोगों को मिला लाभ

पिछले वर्ष 2021 में शहरी इलाकों में कुल 14 हजार लोगों को योजना का लाभ मिला था। इसमें से पांच सौ लाभार्थियों ने पैसा लिया और घर का निर्माण नहीं कराया। प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करेगी।