13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल के बच्चे की हत्या कर कमरे में छिपाया था शव , पुलिस पर थाने में चलाई थी गोली,  मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस वालों को धक्का दे हुआ था फरार

2 min read
Google source verification
Accused of killing five year child arrested in encounter after 11 years

पांच साल के बच्चे की हत्या कर कमरे में छिपाया था शव , पुलिस पर थाने में चलाई थी गोली,  मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रयागराज। यूपी एसटीएफ ने पचास हजार का इनामी बंटी उर्फ मेहरबानी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गौतमबुध नगर में एसटीएफ ने बंटी उर्फ मेहरबानी को पकड़ा है। मेहरबानी प्रयागराज में अपराध करने के बाद पेशी के दौरान कचहरी से फरार हो गया था।

ग्यारह बरस से फरार था
बंटी उर्फ मेहरबानी को गौतम बुद्ध एसटीएफ ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। हमीरपुर जिले के राठ का रहने वाला बंटी उर्फ मेहरबानी मुट्ठीगंज में किराए पर रहता था। 11 साल पहले व कचहरी में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था। मुट्ठीगंज में भी पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। बच्चे की हत्या और पुलिस पर हमले के आरोप में वह जेल में बंद था ।2008 में बंटी जिला कचहरी में पेशी पर आया था। जहां से वह भाग निकला था ।2008 से लेकर अब तक प्रयागराज पुलिस को बंटी की तलाश थी। पुलिस ने उस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया।

इसे भी पढ़े- महंत आशीष गिरी की मौत की सीबीआई जांच की मांग, यह मामला पहुंचा हाईकोर्ट

आया था पढने लेकिन बन गया क्रूर हत्यारा

बंटी 2005 में प्रयागराज आया था। वह यहां ईसीसी में बीए का स्टूडेंट था। मुट्ठीगंज के गऊघाट के पास किराए में कमरा लेकर रहता था। उसी दौरान उसने मकान मालिक के पांच साल के बेटे की हत्या कर तो अपने कमरे के पलंग के नीचे छिपाकर रखा था। पुलिस ने बंटी के कमरे से शव बरामद किया था। गिरफ्तारी के बाद बंटी ने मुट्ठीगंज थाने से भागने की कोशिश भी की थी। जब एक सिपाही ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जबरन राइफल छीन ली थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज पंकज मिश्र उसे पकड़ने दौड़े तो उन पर फायर कर दिया था ।जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे थे। मेहरगनी की हत्या और एसओ पर जानलेवा हमले के आरोप में जेल भेजा गया था ।


मुठभेड़ में गिरफ्तार

जिसके बाद शातिर अपराधी 10 जुलाई 2008 को पेशी के दौरान कचहरी से भाग गया। उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज था। तब से वह पुलिस के हाथों से फरार चल रहा था।मेहरगनी उर्फ बंटी को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार की रात सेक्टर 24 की मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बंटी में पुलिस के ऊपर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी है यह जानकारी पुलिस के अनुसार दी गई है। बंटी के पास से एसटीएफ की टीम ने अवैध पिस्टल बरामद की है।