
जाने कब जारी होगा एपीएस भर्ती का विज्ञापन, 11 साल बाद खत्म होगा इंतजार
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी) मार्च में अपर निजी सचिव भर्ती विज्ञापन जारी करने की तैयरी में जुट गया है। बहुत जल्द ही आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के लिए तिथि निर्धारित कर देगी। शुक्रवार को आयोग में ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों को यह आश्वासन दिया गया। 2 दिन पहले पहले अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा था, लेकिन समय नहीं मिल सका था। अभ्यर्थियों के ज्ञापन देने के बाद से ही भर्ती को लेकर आयोग मार्च में निर्णय लेगा।
आयोग ने एपीएस के पदों पर पिछली भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2013 में जारी किया था, लेकिन सेवा नियमावली का उल्लंघन करते हुए विज्ञापन जारी किया गया था जिसकी वजह से आयोग को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। इसके पहले आयोग ने 2010 को एपीएस में भर्ती की थी। इसके बाद 2016 में 250 पदों का अधियाचन मिला था। वर्ष 2017 व 2018 के कैलेंडर में भर्ती को शामिल किया गया था, लेकिन विज्ञापन जारी नहीं किया गया था। नई भर्ती के इंतजार में तमाम अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं इसलिए मांग है कि नई भर्ती में उम्र की सीमा पार करने वाले को भी शामिल किया जाए।
270 पदों का मिला अधियाचन
आयोग अनु सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि एपीएस के 270 पदों के लिए अधियाचन मिल चुका है। आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर शासन से भर्ती नियमावली संशोधित होकर आयोग भेज दी जाएगी और फिर 10 दिनों के भीतर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
Published on:
26 Feb 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
