scriptअली के गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई और एसटीएफ के निशाने पर हैं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस | After Ali arrest, now Umar Ahmed is on the target of CBI and STF | Patrika News

अली के गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई और एसटीएफ के निशाने पर हैं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

locationप्रयागराजPublished: Aug 03, 2022 03:39:50 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

प्रयागराज शहर करेली थाने में दर्ज पांच करोड़ रंगदारी मामले में अली पर मुकदमा दर्ज था। जिसको लेकर अली ने न्यायालय में सरेंडर किया और जेल भेज दिया गया है। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। माफिया अतीक के बेटे अली से घटना, उसके साथियों और मोबाइल पर जिस अब्बा से बात करवाई थी, उसके बारे में पूछताछ करेगी। इसी के लिए उसे पीसीआर पर लेने की बात कही गई है।

अली के गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई और एसटीएफ के निशाने पर हैं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

अली के गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई और एसटीएफ के निशाने पर हैं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें एक बाद एक बढ़ती जा रही है। छोटे अली अहमद की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई और एसटीएफ को बड़े बेटे उमर की तलाश है। अब करेली थाने की पुलिस नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद को अब पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। इसके साथ ही पूरामुफ्ती पुलिस ने भी सोमवार को दर्ज हुए केस में अली का रिमांड बनवाया है। इसके साथ ही पुलिस और एसओजी की टीम अली के फरार साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। अली से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के बाद उमर अहमद की भी जानकारी जुटाई जाएगी।
रंगदारी मामले में भेजा गया है जेल

प्रयागराज शहर करेली थाने में दर्ज पांच करोड़ रंगदारी मामले में अली पर मुकदमा दर्ज था। जिसको लेकर अली ने न्यायालय में सरेंडर किया और जेल भेज दिया गया है। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। माफिया अतीक के बेटे अली से घटना, उसके साथियों और मोबाइल पर जिस अब्बा से बात करवाई थी, उसके बारे में पूछताछ करेगी। इसी के लिए उसे पीसीआर पर लेने की बात कही गई है।
जानकारी मिली है कि कोर्ट से अनुमति मिलने पर जब अली को जेल से बाहर लाया जाएगा, तब उससे घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित दूसरे हथियार को बरामद करने का भी प्रयास किया जाएगा। उसके बयान के आधार पर अगर किसी और शख्स का नाम प्रकाश में आता है तो विवेचना में उसे शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अली से उनके बड़े भाई उमर के बारे में पूछताछ करने की संभावना जताई जा रही है।
मुकदमा में शामिल अन्य साथियों के तलाश में जुटी एसटीएफ

पुरामुफ्ती थाना अली को रिमांड पर लेने के लिए कागजी कार्रवाई करने के साथ ही अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है। थानों की पुलिस और एसओजी की टीम के साथ करेली, धूमनगंज, खुल्दाबाद, पिपरी सहित कई जगह पर छापेमारी की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि फैसल, आसिफ उर्फ कछोली, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, मैसर वांछित हैं। इसमें से चार अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी है।
यह भी पढ़ें

जेल में बंद है पूर्व सांसद अतीक और अली अहमद, दर्ज हुआ एक और मुकदमा, प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कराने का आरोप

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने कहा कि जेल में बंद अली को पीसीआर पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। उसके फरार साथियों की तलाश में टीम लगी हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके साथ ही दो लाख इनामी बड़े बेटे उमर अहमद के भी बारे यूपी एसटीएफ पूछताछ करने का प्लान बना रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो