29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एलेक्सा से मिलेगी रेलवे की जानकारी, प्रयागराज जंक्शन से हुई शुरुआत, बना देश का पहला रेलवे स्टेशन

अब रेलवे कर्मियों के सवालों का जवाब उनके वरिष्ठ अधिकारी दें या न दें लेकिन कर्मचारियों को उनके हर सवाल का जवाब मिलेगा। जी हाँ अब रेलवे के रनिंग स्टाफ को रेल संरक्षा संबंधी नियमावली और अन्य अहम जानकारियाँ एलेक्सा सॉफ्टवेयर के ज़रिये मिलेगी। देश में इसकी पहली शुरुआत प्रयागराज जंक्शन से हुई है।

2 min read
Google source verification
अब एलेक्सा देगा रेलकर्मियों के सवालों का जवाब

अब एलेक्सा देगा रेलकर्मियों के सवालों का जवाब

Indian Railways: अब 'एलेक्सा सॉफ्टवेयर' (Alexa) का प्रयोग रेलवे ने भी करना शुरू कर दिया है। जी हां अब रेलवे के रनिंग स्टाफ को रेल संरक्षा संबंधी नियमावली और अन्य अहम जानकारियाँ 'एलेक्सा सॉफ्टवेयर' के द्वारा मिलेंगी। इसकी शुरुआत प्रयागराज जंक्शन से हुई है। इस प्रकार की शुरुआत के बाद प्रयागराज देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है। शनिवार को प्रयागराज पहुंचे चेयरमैन रेलवे बोर्ड वीके त्रिपाठी ने जब ‘एलेक्सा सॉफ्टवेयर’ की खूबियां जानी तो उन्होंने उस सॉफ्टवेयर को बनाने वाले रेलकर्मियों की सराहना की। यह भी कहा कि इसका प्रयोग देश के अन्य रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा। इस दौरान सीआरबी ने ‘एलेक्सा सॉफ्टवेयर’ का अनावरण भी किया। आपको बता दें कि रेलवे जंक्शन पर रनिंग स्टाफ को रेल संरक्षा संबंधी नियमावली एवं अन्य जानकारियों के लिए अफसरों या वरिष्ठ कर्मचारियों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

इस समस्या को देखते हुए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने ‘एलेक्सा सॉफ्टवेयर’ तैयार किया गया। यह लोको पायलटों और गार्डों के लिए एक कंप्यूटर आधारित परामर्श प्रणाली है, इसे ध्वनि नियंत्रण के माध्यम से संचालित किया जाएगा।इसके सामने खड़े होकर रेलकर्मी संरक्षा आदि से जुड़े जो भी सवाल पूछेंगे उसका जवाब उन्हें एलेक्सा द्वारा बोल कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने यात्रा को लेकर बनाए कठोर नियम, सफर पर निकलने से पहले ज़रूर जान लें

दो वर्ष में 160 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें

प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद सीआरबी ने एनसीआर मुख्यालय में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा किए जाने को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुुंबई रेलमार्ग में किए जा रहे कार्यों के बारे में उन्होंने जानकारी ली। यहां अफसरों ने बताया कि अगले दो वर्ष के भीतर एनसीआर के इन दोनों रेलमार्गों में ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा की हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, IRCTC फिर से शुरू करने जा रही है ये सुविधा

Story Loader