11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SC/ST एक्ट की इस धारा को किया रद्द, बताया असंवैधानिक

सरकार को विशेष अदालतों का 8 हफ्तों में गठन का आदेश

2 min read
Google source verification
Allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट की पूर्णपीठ ने एससी एसटी एक्ट में विशेष कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने की 180 दिन की बाध्यता को शिथिल कर दिया और कहा है कि यह संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 के विपरीत होने के कारण रद्द करने योग्य है।

कोर्ट ने धारा 14 ए (3) परन्तुक 2 को असंवैधानिक घोषित करते हुए रद्द कर दिया है और कहा है कि हाईकोर्ट यदि उचित कारण पाती है तो 180 दिन के बाद दाखिल अपील की देरी को माफ कर सुनवाई कर सकती है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि धारा 14 ए 26 जनवरी 2016 के बाद से लागू होगी। इससे पहले के आदेशों के मामले में पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी।

कोर्ट ने कहा है कि विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने के उपबंध के चलते हाईकोर्ट को अनुच्छेद 226, 227 पुनरीक्षण व दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के तहत सुनवाई का अधिकार नहीं होगा। कोर्ट ने राज्य सरकार को ऐक्ट के तहत विशेष अदालतें गठित न होने के मुद्दे पर कहा है कि राज्य सरकार 8 हफ्ते में विशेष अदालतों का गठन करे। विशेष अदालतों के गठन न होने से न्यायिक अधिकारियों का इसका दायित्व निभाना पड़ रहा है।


यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पूर्णपीठ ने अधिवक्ता विष्णु बिहारी तिवारी की आपराधिक जनहित याचिका सहित अन्य याचिकाओं पर दिया है। धारा 14 ए (3) परन्तुक 2 के तहत 90 दिन में अपील दाखिल न होने के बाद कोर्ट को 90 दिन बाद तक अपील की सुनवाई का अधिकार था। 180 दिन के बाद विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल नहीं की जा सकती थी। और न ही ऐसे आदेश को हाईकोर्ट की अन्तर्निहित शक्तियों का प्रयोग कर चुनौती नहीं दी जा सकती थी। अब कोर्ट 180 दिन बाद भी अपीलें सुन सकेगी।

BY- Court Corrospondence