
इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो नये जजों के शपथ लेने के साथ ही अब कुल न्यायधीशों की संख्या 101 हो गई है । अभी भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में 59 पद खाली हैं, जिनमें से 13 नाम केंद्र सरकार के समक्ष विचाराधीन हैं । बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 160 पद स्वीकृत हैं ।
बुधवार को न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति विश्वनाथ समद्दर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पद की शपथ ली।शपथ मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर दिलायी । न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट व समद्दर कोलकाता हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर आये है। एशिया के सबसे बड़े कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायधीशों पर काम का सबसे ज्यादा बोझ हैं, यहां एक न्यायधीश को रोज 50 से ज्यादा मुकदमों की सुनवाई करनी होती है । न्यायधीशों की कमी के चलते हाई कोर्ट में मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौ लाख से अधिक मुकदमे लंबित हैं।
BY- Court Corrospondence
Published on:
18 Oct 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
