22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: इलाहाबाद की इस लड़की के हुस्न पर फिदा हैं लाखों लोग, फोटो देखकर दीवाने हो जाएंगे आप

Bhojpuri Actress Seema Singh : इलाहाबाद में 11 जून 1990 को जन्मी भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह ने भारतीय सिनेमा में खूब नाम कमाया है। उन्होंने कई मौकों पर अपने हुस्न का जलवा दिखाया है।

2 min read
Google source verification
Allahabad Seema Singh earned name in Bhojpuri cinema

भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह यूपी के इलाहाबाद शहर की रहने वाली हैं। फिलहाल उन्होंने चार अप्रैल से लोक जनशक्ति पार्टी के साथ राजनीतिक पारी की शुरुआत की है।

Allahabad Seema Singh earned name in Bhojpuri cinema

भोजपुरी सिनेमा की 'डांसिंग क्वीन' और 'आइटम क्वीन‌' सीमा सिंह को कौन नहीं जानता है। भोजपुरी सिनेमा में 'डांसिंग क्वीन' और 'आइटम क्वीन‌' के तौर पर मशहूर रहीं सीमा सिंह का पर्दे पर डांस देखकर लोग सिनेमाघरों में नाचने और सीटियां बजाने‌ के लिए मजबूर हो जाते थे।

Allahabad Seema Singh earned name in Bhojpuri cinema

पर्दे पर सीमा सिंह के डांस की प्रस्तुति शुरू होते ही लोग सीटियां बजाने लगते हैं। सीमा सिंह के फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भी लाखों फैंस हैं। जिन्हें इनका डांस देखने के लिए इंतजार रहता है।

Allahabad Seema Singh earned name in Bhojpuri cinema

सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म 'राजा बाबू', 'दरोगा बबुनी', 'रक्त भूमि', 'शिव रक्षक', 'दीवाने', 'बम बम बोल रहा है काशी', 'बलमुआ तोहरे खातिर', 'एक लैला तीन छैला', 'नहला पे दहला', 'माई के कर्ज', 'लोहा पहलवान', 'तू ही तो मेरी जान है राधा', 'निरहुआ हिन्दुस्तानी 2', 'लज्जो', 'दबंग मोरा बलमा', 'करेला कमाल धरती के लाल', 'छपरा के प्रेम कहानी', 'जान तेरे नाम', 'बागी भइल सजना हमार', 'राजू बनल कलक्टर बाबू', 'हमसे बढ़कर कोन', 'जान हमार' और 'दिलदार सजना का शुमार है' में काम कर चुकी हैं।

Allahabad Seema Singh earned name in Bhojpuri cinema

भोजपुरी सिनेमा में 'डांसिंग क्वीन' और 'आइटम क्वीन‌' के तौर पर मशहूर रहीं सीमा सिंह का पर्दे पर डांस देखकर लोग सिनेमाघरों में लोग नाचने लगते हैं।

Allahabad Seema Singh earned name in Bhojpuri cinema

सीमा सिंह ने बताया कि उन्होंने उनके पति और बिजनेसमैन सौरभ कुमार के कहने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को जॉइन किया। अब वह बढ़-चढ़कर समाजसेवा करेंगी।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश