
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश की परीक्षा 29 सितंबर तक पूरी होनी है बीकॉम की 86 फ़ीसदी और बीएससी मैथ की 85 फ़ीसदी हुआ बीएससी बायो की 79 फ़ीसदी सीटें आवंटित की जा चुकी है। लेकिन बीए में अभी से कम सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से छह पाठयक्रमो में दाखिले के लिए मंगलवार को नए कट ऑफ अंक जारी किए गए।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए की 4615 सीटें हैं जिनमें प्रवेश के लिए अब तक 1952 सीटें अभ्यर्थियों को आवंटित की गई हैं। वहीं बीकॉम की 723 में से 624 सीटें,बीएससी बायो की 367 में से 291 सीटें और बीएससी मैथ की 732 में से 621 सीटें अभ्यर्थियों को आवंटित की जा चुकी है।इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आखिरी दौर में हैं।
5 वर्षीय पर्यावरण अध्ययन एवं आपदा प्रबंधन की 40 सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हुई। हालांकि, पहले दिन केवल दो अभ्यर्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराए।इसके साथ ही बीएससी मैथ्स, बीसीए , बीकॉम , बीएफए, बीएससी बायो, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए व एमबीए में प्रवेश के लिए मंगलवार को नए कट ऑफ जारी कर दिए गए।
बीएससी मैथ्स:अनारक्षित 486, ओबीसी 432,ईडब्ल्यूएस 420 अंक । बीसीए: अनारक्षित 428,ओबीसी 345, एससी 158, ईडब्ल्यूएस 335 अंक, एसटी,शिक्षक/कर्मचारी पाल्य कोटा, सभी । बीकॉम:अनारक्षित 365, ओबीसी 288, एससी 179, ईडब्ल्यूएस 308 अंक, एसटी,कर्मचारी/ शिक्षक पाल्य कोटा, कश्मीरी विस्थापित सभी। बीएफए:अनारक्षित 402.09,ओबीसी 350.02, एससी 306.14,ईडब्ल्यूएस 348.58 अंक, एसटी सभी। बीएससी बायो: अनारक्षित 497,ओबीसी 432,ईडब्ल्यूएस 423 अंक । 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए वएमबीए:अनारक्षित 443 ,ओबीसी 373, एससी 359, एसटी 160, ईडब्ल्यूएस 436। 20 सितंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी।
Published on:
20 Sept 2023 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
