scriptइलाहाबाद विश्वविद्यालय: एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पांच छात्र बैठे आमरण अनशन पर | Allahabad University: Five students including Akhilesh Yadav sit on hu | Patrika News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पांच छात्र बैठे आमरण अनशन पर

locationप्रयागराजPublished: Sep 21, 2022 11:05:41 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनशनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी कहा जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाती ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगा। मुख्य आंदोलनकर्ता अजय सम्राट,छात्रसंघ उपाध्यक्ष समेत पांच छात्र बैठे आमरण अनशन पर। आंदोलन कर रहे छात्र अजय यादव सम्राट ने कहा कि गांधीवादी तरीके से विश्वविद्यालय समेत जिला प्रशासन एवं दिल्ली के मुख्यालयों के दरवाजे खटखटाये लेकिन कहीं से भी हमें जवाब नहीं मिला, जिसके कारण हम छात्रों को बेबस होकर आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पांच छात्र बैठे आमरण अनशन पर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पांच छात्र बैठे आमरण अनशन पर

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे आमरण अनशन के 16 वें दिन मीडिया से बात करते हुए आंदोलनकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर संवादहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इस हठधर्मिता रवैया से ग्रामीण परिवेश से आने वाले हजारों की संख्या में छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ऐसे में फीस वृद्धि वापस लिया जाना ही इस समस्या का समाधान होगा।
गांधीवादी आंदोलन से नहीं मिलेगा जवाब

आंदोलन कर रहे छात्र अजय यादव सम्राट ने कहा कि गांधीवादी तरीके से विश्वविद्यालय समेत जिला प्रशासन एवं दिल्ली के मुख्यालयों के दरवाजे खटखटाये लेकिन कहीं से भी हमें जवाब नहीं मिला, जिसके कारण हम छात्रों को बेबस होकर आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। पिछले कई दिनों से दर्जनों छात्र सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा। यही तक नहीं बल्कि हम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे व पीडीए की टीम घर भेज कर बुलडोजर से हटाने की धमकी दी जा रही है।
अघोषित आपातकाल लागू किया गया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया है। पिछले 16 दिनों से यहां पर छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और लगातार विरोध कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय में संवादहीनता इस कदर लागू है कि विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हम लोगों की मांगों को सुनने अभी तक नहीं आया है। इस आंदोलन को कुचलने के लिए अपने सारे हथकंडे अपनाए हैं। जिस कारण बतौर छात्रसंघ उपाध्यक्ष मैं भी इस आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठूंगा। यदि इस दौरान कुलपति फीस वृद्धि वापस नहीं लेती हैं तो इनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

संरक्षण गृहों में बच्चों के लिए पढ़ने, खेलने व दवाओं की व्यवस्था पूरी हो, समय रिपोर्ट न मिलने पर जताई नाराजगी

आमरण अनशन पर बैठे ये पांच छात्र

आमरण अनशन पर बैठे पांच सदस्यीय छात्रों में मुख्य आंदोलन के नेतृत्व करता अजय यादव सम्राट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई अखिलेश यादव,सारस्वत नितिन भूषण,अजय पाण्डेय बागी, सिद्धार्थ कुमार गोलू हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो