
असद का शव इसी एंबुलेंस में है।
माफिया अतीक अहमद के बेटे और 5 लाख के इनामी असद और उसके शूटर का शव प्रयागराज पहुंच चुका हैं। पुलिस दोनों के शव को अतीक के घर के बजाए सीधे कब्रिस्तान लेकर गई है। यहीं पर दोनों को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
शव को घर की जगह ले गए कब्रिस्तान
प्रयागराज पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर असद के शव को सीधे कब्रिस्तान लेकर गई है। यहीं पर दोनों को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। बता दें कि अतीक की एक मात्र बहन जो जेल के बाहर है वह भी कब्रिस्तान पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि सुपुर्दे खाक करने से पहले होने वाले रस्मों को वहीं करेगी।
कड़ा किया गया सुरक्षा व्यवस्था
असद और गुलाम के शव को कब्रिस्तान पहुंचने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस की कोशिश है कि शव को जल्दी से जल्दी सुपुर्दे खाक किया जाए। बता दें कि शुक्रवार की रात 2.30 बजे झांसी पुलिस उन दोनों के शव को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई और अब करीब 9.30 बजे प्रयागराज की पहुंची है।
नहीं होने देंगे कोई अनहोनी-DSP क्राइम
माफिया अतीक के बेटे के जनाजे को लेकर मीडिया से बात करते हुए DSP क्राइम ने कहा कि असद के जनाजे के दौरान किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने देंगे। हम लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। असद का शव आने के बाद भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। जनाजे को ध्यान में रखकर भारी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है।
Published on:
15 Apr 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
