16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: प्रयागराज पहुंचकर असुउद्दीन ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, जाने क्यों विपक्षी पार्टियों में मची हड़कंप

ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने शहर दक्षिणी विधानसभा मे एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी मोहम्मद फरहान के समर्थन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वोट मंगा। जनसभा को संबोधित करते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा नौजवानों कब तक सपा और भाजपा के डर से अपनी लीडरशिप को नहीं खड़ा करोगे।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: प्रयागराज पहुंचकर असुउद्दीन ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, जाने क्यों विपक्षी पार्टियों में मची हड़कंप

UP Assembly Election 2022: प्रयागराज पहुंचकर असुउद्दीन ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, जाने क्यों विपक्षी पार्टियों में मची हड़कंप

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में दिग्गज नेताओं का लगातार जनसभा जारी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने शहर दक्षिणी विधानसभा मे एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी मोहम्मद फरहान के समर्थन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वोट मंगा। जनसभा को संबोधित करते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा नौजवानों कब तक सपा और भाजपा के डर से अपनी लीडरशिप को नहीं खड़ा करोगे।

यह भी पढ़ें: बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, जाने क्यों दोनों बेटों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

एआईएमआईएम करेगी यूपी का विकास

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असुउद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी का विकास अब एआईएमआईएम के हाथों में है। प्रदेश की जनता अगर एआईएमआईएम पर भरोसा जताया तो प्रदेश का विकास कोई रोक नहीं सकता है। प्रयागराज के 12 विधानसभा में एआईएमआईएम के प्रत्याशी है अगर सभी प्रत्याशी जीते तो ओवैसी हर माह प्रयागराज में दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: प्रयागराज में गरजे अखिलेश यादव, कहा- इधर सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया वादा, उधर भाजपाइयों की गुल हो गई बिजली

बैरिस्टर ओवेसी ने कहा कि अगर इलाहाबाद दक्षिणी की आवाम ने मोहम्मद फरहान को जीता कर विधानसभा भेज दिया तो मैं खुद हर 2 महीने पर क्षेत्र का दौरा करूंगा और उनकी समस्याओं को मैं खुद भी यहां बैठकर सुनूंगा। क्षेत्र की समस्या खत्म हो इस क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रत्याशी काम करेंगे। इसी दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनता से फरहान के लिए वोट की अपील की कहा इस नौजवान को आप जिताकर विधानसभा में भेजिए मैं गारंटी देता हूं यह आपकी समस्याओं को दूर करेगा।जनसभा को संबोधित किया एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने और संचालन जीशान रहमानी ने किया।