
अतीक अहमद के वकील
प्रयागराज की सांसद/विधायक अदालत (MP-MLA Court) ने मंगलवार यानी 28 मार्च को माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को सश्रम उम्रकैद की सजा मुकर्र की है। अदालत ने अतीक अहमद समेत तीनों आरोपियों को सजा सुनाए जाने के बाद राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) के वकील का पहला बयान सामने आया है। अधिवक्ता ने कहा है कि वे अदालत के आदेश से खुश नहीं हैं और वो मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाएंगे।
सजा के बाद अतीक और अन्य आरोपी पहुंचे नैनी जेल
गौरतलब है कि अतीक अहमद और अन्य आरोपियों को सजा सुनाए जाने के बाद वापस प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल ले गया है।
सजा के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आया बड़ा बयान
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा होने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है और कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। लोगों का मानना है कि राज्य में भयमुक्त माहौल बनेगा।
Published on:
28 Mar 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
