Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को कोर्ट में पेशी होनी है। जिसके लिए अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बीच पत्रिका के यूजर्स पोल में लोगों ने अपनी राय दी है कि अतीक की गाड़ी पलटेगी या नहीं। देखिये सर्वे के चौकाने वाले नतीजे।
माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में पिछले 4 सालों से बंद है। अभी हाल ही में पत्रिका उत्तर प्रदेश के रिपोर्टर विकास सिंह साबरमती जेल गए जहां पर उन्होंने जेल के अंदर बंद अतीक को लेकर बहुत चौकाने वाले खुलासे किये। जिसके बाद पूरी पुलिस प्रशासन सख्ती में आ गई। उसके बाद पुलिस वालों ने साबरमती जेल में छापा मारा। उसमें से अतीक के सेल में भी छापा मारा गया था। जिसके बाद 28 मार्च को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में अतीक की पेशी होनी है। जिसके लिए अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल लाया जा रहा है। जिसके बाद से ट्विटर पर यह ट्रेंड चल गया कि क्या अतीक की गाड़ी रास्ते में पलटेगी?
पत्रिका के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
अतीक अहमद जैसे ही साबरमती जेल से रावना हुआ तुरंत लोगो ने ये कहना शुरू कर दिया कि रास्ते में ही अतीक की गाड़ी पटल जाएगी। ये बात यूं ही सोशल मीडिया पर नहीं चली इससे पहले भी कई बार उत्तर प्रदेश में ऐसा देखा गया है कि रास्ते में ही कई माफियाओं की गाड़ी पटल जाती है जिससे रास्ते में ही उनकी मौत हो जाती है। सोशल मीडिया पर जैसे ही अतीक की गाड़ी पलटने की बात चली तो पत्रिका यूपी ने भी जनता की राय जानने के लिए एक यूजर्स सर्वे किया जिसमें इस बार एक चौकाने वाला नतीजा सामने आया।
36.2% लोगों ने कहा नहीं और 32.8% लोगों ने कहा हां
पत्रिका यूपी ने एक यूजर्स सर्वे निकाला जिसमें सवाल रखा गया था कि, “क्या यूपी सीमा के अन्दर आते ही माफिया अतीक की गाड़ी पलटेगी?” पत्रिका के यूजर्स सर्वे के मुताबिक़ 100% में से 36.2% ने कहा कि नहीं और 32.8% लोगों ने कहा की हां। वहीँ 31% लोगों का जवाब रहा कि कुछ कह नहीं सकते। अब लोगों को शाम होने का इंतजार है फिर देखते है कि क्या यूपी की जनता इस मामले में सही अनुमान लगा पाई है।
योगी ने कहा था- माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। इससे पहले विकास दुबे भी इसी तरह से गाड़ी पलटने की वजह से मारा गया था। जैसे ही ये खबर आई की अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है तुरंत ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा की “मुख्यमंत्री ने बता ही दिया होगा की गाड़ी कहा पलटनी है”।