
नंद गोपाल नंदी की तस्वीरें लगातार सपा ने शेयर की हैं
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद को STF ने एनकाउटंर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर के लिए भाजपा से जुड़े नेताओं ने पुलिस की तारीफ की है। इसमें नंद गोपाल नंदी भी हैं, जिनका नाम इस केस में अतीक परिवार और समाजवादी पार्टी ने बार-बार लिया है।
क्या कहा है नंदी ने
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपील गुप्ता नंदी ने असद एनकाउंटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "2017 से कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की पहचान बनी है! कोई माफिया कोई अपराधी कोई गुण्डा कानून से बढ़कर नहीं है! माननीय मुख्यमंत्री ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस अपनाया है! सपा सरकार में एक समय था जब पुलिस के हाथ बंधे थे और सरकार माफियाओं को संरक्षण देती थी! योगी जी के राज में पुलिस अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब दे रही है! असामाजिक तत्वों के समूल नाश का अभियान जारी है! बुरे काम का बुरा नतीजा! जो जैसा बोयेगा वैसा काटेगा!"
सपा ने लगाया है नंदी पर अतीक को फंसाने का आरोप
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की बहन ने इस मामले में नंद गोपाल नंदी की भूमिका होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नंदी पर उनके भाई अतीक के 5 करोड़ रुपए भी हैं। जिन्हें वो नहीं दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद और नंदगोपाल नंदी की साथ में तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर कई बार उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि नंदी ने उमेश की हत्या कराई और इसमें अतीक के परिवार को फंसा दिया।
Updated on:
13 Apr 2023 05:27 pm
Published on:
13 Apr 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
