25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असद के एनकाउंटर पर आया योगी के मंत्री नंदी का रिएक्शन, सपा इन्हीं को कह रही उमेश पाल मर्डर का असली साजिशकर्ता

Atiq Ahmed Son Asad: नंद गोपाल योगी सरकार के वो मंत्री हैं, जिन्हें समाजवादी पार्टी ने बार-बार उमेश पाल की हत्या कराने वाला कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Asad  Encounter

नंद गोपाल नंदी की तस्वीरें लगातार सपा ने शेयर की हैं

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद को STF ने एनकाउटंर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर के लिए भाजपा से जुड़े नेताओं ने पुलिस की तारीफ की है। इसमें नंद गोपाल नंदी भी हैं, जिनका नाम इस केस में अतीक परिवार और समाजवादी पार्टी ने बार-बार लिया है।


क्या कहा है नंदी ने
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपील गुप्ता नंदी ने असद एनकाउंटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "2017 से कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की पहचान बनी है! कोई माफिया कोई अपराधी कोई गुण्डा कानून से बढ़कर नहीं है! माननीय मुख्यमंत्री ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस अपनाया है! सपा सरकार में एक समय था जब पुलिस के हाथ बंधे थे और सरकार माफियाओं को संरक्षण देती थी! योगी जी के राज में पुलिस अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब दे रही है! असामाजिक तत्वों के समूल नाश का अभियान जारी है! बुरे काम का बुरा नतीजा! जो जैसा बोयेगा वैसा काटेगा!"

सपा ने लगाया है नंदी पर अतीक को फंसाने का आरोप
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की बहन ने इस मामले में नंद गोपाल नंदी की भूमिका होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नंदी पर उनके भाई अतीक के 5 करोड़ रुपए भी हैं। जिन्हें वो नहीं दे रहे हैं।


यह भी पढ़ें: असद को कब रोका गया, किसने गोली चलाई, कैसा STF ने दिया जवाब, ADG ने बताई एनकाउंटर की पूरी डिटेल


समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद और नंदगोपाल नंदी की साथ में तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर कई बार उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि नंदी ने उमेश की हत्या कराई और इसमें अतीक के परिवार को फंसा दिया।