वीडियो: बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से चलता था अतीक अहमद, उसकी एक गाड़ी जो विवादों से घिरी रही
Umesh Pal Hatyakand में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट वाली Creta को पुलिस ने अतीक के घर के पास से बरामद किया है। काफिले में बिना नंबर की गाडियां लेकर चलना अतीक का पुराना स्टाइल रहा है। वहीं वो हमेशा से लग्जरी गा़डियों का शौकीन रहा है।