27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: अतीक अहमद का भाई अशरफ आज बरेली जेल से आएगा प्रयागराज, उमेश पाल मर्डर का है मास्टरमाइंड

Umesh Pal Murder Case: में नामजद अतीक अहमद के भाई अशरफ को आज सुबह बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक को प्रयागराज पुलिस कल ही साबरमती जेल से यूपी के लिए लेकर चल चुकी है। अशरफ अभी बरेली सेंट्रल जेल-2 में बंद है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashraf_.jpg

अतीक का भाई खालिद असीम उर्फ अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है। राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं। प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के बाद गवाह उमेश पाल को किडनैप कर लिया गया था।

उमेशपाल ने इस मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ फिर लिखाई थी। इस मामले में 28 मार्च फैसला सुनाने का दिन है। इसलिए अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज लेकर आएगी। सूत्रों के मुताबिक जब सजा सुनाई जाएगी तब वह उस समय अतीक अहमद के साथ कटघरे में मौजूद रहेगा।

उमेश पाल मर्डर केस में भी अशरफ पर दर्ज है FIR
प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस हत्याकांड के तार भी बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े हैं।