8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Atiq Ashraf Murder: अतीक के वकील की चैट में गुजरात से लेकर दिल्ली तक के राज, सफेदपोशों से ऐसे हुई थी डील

Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद के मुकदमों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की चैट हिस्ट्री से गुजरात से लेकर दिल्ली तक हुई डील का राज खुलने वाला है। पुलिस ने हनीफ से बरामद आईफोन की चैट हिस्ट्री रिकवर कर रही है।

2 min read
Google source verification
atiq jpg

अतीक अहमद के वकील खान सौलत को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की।

Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद के मुकदमों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की चैट हिस्ट्री से गुजरात से लेकर दिल्ली तक की सेटिंग के राज बाहर आने वाले हैं। पुलिस उसका आईफोन बरामद करने के बाद अब चैट हिस्ट्री खंगाल रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से इसका डेटा भी रिकवर करा रही है। इस जांच के चौकाने वाले खुलासा हो सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, मोबाइल से कई चैट डिलीट कर दिए गए हैं। ऐसे में पुलिस यह नहीं पता कर पा रही है कि असलियत क्या है। चैट रिकवर होने के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिल सकती है। वकील खान सौलत हनीफ से पूछताछ में पुलिस को बड़ी डीलिंग के बारे में जानकारी मिली थी, जिसमें करोड़ों का लेनदेन हुआ था। अब पुलिस उन तथ्यों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Murder: ...तो इस वजह से पकड़ में नहीं आ रही शाइस्ता परवीन, यहां कर रही इद्दत!

अतीक ने निवेश की थी खनन में बड़ी रकम
पुलिस सूत्रों का दावा है कि हमीरपुर जेल में रहते हुए अतीक ने एक खदान मालिक के माध्यम से खनन में बड़ी रकम निवेश की थी। बाद में खदान मालिक और अतीक में विवाद हो गया। सौलत भी इस डील में शामिल था। उसने कस्टडी रिमांड में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन पुलिस का मानना है कि उसके मोबाइल से काफी जानकारी मिल जाएगी।

सफेदपोशों के व्यापार में अतीक ने लगाए थे रुपये
अतीक अहमद ने शहर के तमाम सफेदपोशों के व्यापार में करोड़ों रुपये लगाए थे। वकील सौलत ऐसे तमाम निवेशों का साक्षी रहा है। अतीक ने कई बार सौलत के माध्यम से ही सफेदपोशों को रुपये भिजवाए थे। कस्टडी रिमांड में सौलत ने पुलिस को कई नाम बताए हैं, जिनका व्यापार अतीक के पैसों के बल पर ही चल रहा है।

अब उनकी भी जांच की जाएगी। उनके बैंक खातों और आय के स्रोतों के बारे में पूछताछ होगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक ने सफेदपोशों के व्यापार में 100 करोड़ से अधिक का निवेश किया था।