
अतीक अहमद और अशरफ अहमद
1- प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया।
2- अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया। 16 सेकंड में 14 राउंड फायरिंग की, जिसमें मौके पर ही अतीक और अशरफ की मौत हो गई।
3- इसके बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई। सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया। दो दिनों के लिए प्रयागराज में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई।
4- इसी बीच सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और शांति सुनिश्चित करने साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
5- हत्या के बाद से ही सियासी राजनीति बयान बाजी शुरू हो गई, वहीं कई नेताओं ने इस घटना को ठीक बताया तो वहीं बहुतों ने इस पर विरोध जताया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था पर निशाना साधा था।
6- रविवार सुबह प्रयागराज मंडल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर से सन्नाटा छाया रहा। चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी। यहां रोजाना हजारों की भीड़ रहती है। लेकिन रविवार को यहां कर्फ्यू जैसा माहौल दिखा।
7- रविवार सुबह अतीक-अशरफ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक अतीक को 8 गोलियां लगी थीं। सिर, गर्दन, कमर पर जख्म था। वहीं अशरफ को गर्दन, पीठ, कलाई, पेट और कमर में गोली मारी गई थी।
8- इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस से दोनों भाइयों का शव कब्रिस्तान तक ले जाने के लिए सरकारी वाहन पहुंची। इसी वाहन से अतीक और अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान तक जाया जाएगा।
9- इसी बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने पति के जनाने में शामिल होने की खबर सामने आई थी। लेकिन यह पुष्टि नहीं हो पाया कि क्या शाइस्ता परवीन जनाजे में शामिल हुई थी या नहीं? बीते दिन चकिया में बेटे असद के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।
10- तीनों हमलावरों को रविवार शाम ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके बाद प्रयागराज की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में तीनों हत्यारों को पेश किया गया। जहां STF और जिला पुलिस ने तीनों शूटरों से करीब 17 घंटे तक पूछताछ की।
Published on:
17 Apr 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
