17 साल पुराना वो मामला, जिसने अतीक को आज उम्रकैद और फांसी के करीब पहुंचा दिया!
इलाहाबादPublished: Mar 28, 2023 09:04:49 am
माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज जिस केस के लिए लाया गया है। वह 17 साल पुराना मामला है। इस केस ने आज अतीक और उसके भाई अशरफ को उम्रकैद और फांसी तक पहुंचा दिया है।
प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया गया है। 28 मार्च यानी मंगलवार को इन दोनों की प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है। दावा किया जा रहा है कि इस केस में मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इसमें अतीक और अशरफ को फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती है। आइये जानते हैं कि आखिर 17 साल पहले ऐसा क्या हुआ था। जिसकी वजह से आज अतीक और उसके भाई अशरफ उम्रकैद या फांसी तक पहुंच गए हैं।