scriptAtiq will be sentenced in 17 years old kidnapping case | 17 साल पुराना वो मामला, जिसने अतीक को आज उम्रकैद और फांसी के करीब पहुंचा दिया! | Patrika News

17 साल पुराना वो मामला, जिसने अतीक को आज उम्रकैद और फांसी के करीब पहुंचा दिया!

locationइलाहाबादPublished: Mar 28, 2023 09:04:49 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज जिस केस के लिए लाया गया है। वह 17 साल पुराना मामला है। इस केस ने आज अतीक और उसके भाई अशरफ को उम्रकैद और फांसी तक पहुंचा दिया है।

 Mafia Atiq Ahmad in Naini Jail
प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया गया है। 28 मार्च यानी मंगलवार को इन दोनों की प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है। दावा किया जा रहा है कि इस केस में मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इसमें अतीक और अशरफ को फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती है। आइये जानते हैं कि आखिर 17 साल पहले ऐसा क्या हुआ था। जिसकी वजह से आज अतीक और उसके भाई अशरफ उम्रकैद या फांसी तक पहुंच गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.