
अतीक अहमद
इलाहाबाद. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई सहित करीबियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। बाहुबली अतीक के राजनीत के आकाओं का हाथ क्या हटा की अदालत भी उनके खिलाफ सख्त हो गई है। बाहुबली अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ को एक बार फिर अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। प्रदेश के बहुचर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकाण्ड के नामजद आरोपी अशरफ के फरारी सहित तीन अन्य अपराधिक मामलों में पुलिस को अशरफ की तलाश है। अदालत से भगोड़ा साबित किये जाने के बाद जिले की पुलिस ने अशरफ के फरारी की सूचना सूबे के सभी जिलों के साथ दूसरे राज्यों को इक्त्ला करवा दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो साइबर सेल के जरिये अशरफ की पुख्ता लोकेशन दिल्ली में मिली। इलाहाबाद पुलिस एसटीएफ संग रवाना होती की मिशन कामयाब होने से पहले ही रद्द हो गया। इलाहाबाद पुलिस नोएडा पुलिस से लगातार सम्पर्क में है और दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से अशरफ की लोकेश ट्रेस की जा रही है।
अशरफ पर सीबीआई की नजर
विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी बनाये गये अतीक सहित अशरफ और अतीक के गैंग 227 के कई नामी अपराधी। इस सनसनी खेज हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कर रही है।ऐसे में अशरफ पर सीबीआई की भी नजर बनी हुई है। इलाहाबाद पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद अशरफ की तलाश में जोर शोर से लगी हुई है। जिले के धूमनगंज थाने में अशरफ तीन अन्य मामलों में भी वांछित है। अशरफ की तालश में धूमनगंज पुलिस सहित जिले की कई ठानी की पुलिस बीते एक महीने दो बार मुनादी सहित दो बार 82 की कार्यवाही कर उनके घर की कुरी तक कर चुकी है। पुलिस ने अभी अशरफ पर 15 हजार का इनाम घोषित किया है।जिला प्रशासन ने इनाम की राशि को ढाई लाख रुपए किए जाने की संस्तुति भी की है। पुलिस के लिये चुनौती बन चुके अशरफ सहित उसके गैंग के कई और आरोपियों की तलाश एसटीएफ भी कर रही है।
हो रही इन करीबियों से पूछताछ
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अदालत ने अशरफ को भगोड़ा घोषित किया है। अदालती आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों सहित अशरफ की फरारी की सूचना कई अन्य राज्यों को भी भेजी गई है। और भगोड़े असरफ की कोई सूचना मिलते ही यहां के अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा गया है। पुलिस के सूत्रों की माने तो माफिया अशरफ के करीबी बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों पर भी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच नजर बांये हुए है। और शक होने पर पूछताछ की जा रही है। साथ ही जिले या उससे बाहर वो सभी पुलिस की राडार पर है जो अशरफ और उसके करीबियों के मदद गार है।बीती बसपा सरकार में फरारी काट रहे अशरफ के मददगारों पर भी नजर है।अशरफ की लोकेशन दिल्ली में मिली यहां से टीम रवाना होती की उसके पहले अशरफ दिल्ली से फरार हो गया है। इसके पहले बसपा सरकार में भी अशरफ को भगोड़ा घोषित किया गया था।जिसमे चार साल बाद दिल्ली से अशरफ की गिफ्तारी हुई थी।
अतीक का भी बी वारंट तैयार
देवरिया जेल में बंद बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ बी वारंट तैयार है । आदेश मिलते ही पुलिस कभी भी कई मामलों में अतीक से पूछताछ कर सकती है। तो वही अशरफ की फरारी के बाद देवरिया जेल में अतीक से मिलने वाले लोगो लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।अतीक अहमद गिरफ्तारी के बाद नैनी जेल में थे लेकिन पुलिस ने इन्हें देवरिया जेल शिफ्ट कर दिया। जानकारी की अनुसार चार दिन पहले अचानक अशरफ के घर पहुची पुलिस ने अशरफ के घर काम करने वाले नौकरों से भी पूछताछ की और उनके मोबाइल नंबर लिये। वही दूसरी तरफ से फरार होने पर इनाम घोषित है।पुलिस को इसकी तलाश है। भगोड़ा घोषित होने बाद इसकी सूचना पुलिस ने रेलवे की जीआरपी से भी साझा कि है और रेलवे स्टेशनों पर इनके होने की सूचना चस्पा की जा सके। जीआरपी और आरपीएफ को पुलिस के अधिकारियों ने अशरफ के बारे में पूरी जानकारी देकर कहा गया है।
Published on:
30 Oct 2017 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
