18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपी लवलेश पर आया बजरंग दल का बयान, बताई कनेक्शन की सच्चाई

अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों शूटरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है। तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Bajrang Dal statement came accused Lovelesh Atiq Ashraf murder

अतीक-अशरफ के हत्यारे कासगंज, बांदा और हमीरपुर के हैं

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।

लवलेश खुद को बताता है बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख
तीन हमलावरों में से सबसे पहले लवलेश तिवारी की जानकारी हाथ लगी थी। लवलेश ने प्रोफाइल का नाम 'महाराज लवलेश तिवारी' उर्फ चूचू लिखा है। फेसबुक में डेढ़ हजार फेंड्स हैं। फेसबुक के अनुसार, वो अपने आप को बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख बता रहा है।

इसके बाद ये बात सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल तक आग जैसे फैल गई की लवलेश एक बजरंग दल का सुरक्षा प्रमुख है। इस बात को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को कहा कि तीन आरोपियों में से किसी का भी उससे या उसकी युवा शाखा ‘बजरंग दल’ से कोई संबंध नहीं है। जो बात फैलाई जा रही है वह झूठ है।

कानून अपने हाथ में लेना हमारी सोच कभी नहीं रही
अहमद और उसके भाई की हत्या में बजरंग दल की संलिप्तता के आरोपों को खारिज करते हुए विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उनका संगठन और बजरंग दल कानून और संविधान के दायरे में काम करता है। कानून अपने हाथ में लेना हमारी सोच कभी नहीं रही। हमें विश्वास है कि जांच के दौरान सच सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : STF का खुलासा, अतीक-अशरफ पर 13 गोलियां बरसाने वाली पिस्टल, D-2 गैंग के बाबर ने दी थी

बता दें, अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों शूटरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है। तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीनों को पहले नैनी जेल में रखा गया था। वहीं अब तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।