
UP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का करीबी भाजपा नेता गिरफ्तार ,चलाता था जुए का अड्डा
प्रयागराज। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जुआरियों की भी सट्टेबाजी जोरों पर है। ऐसे में जिले के कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध के निर्देश पर जुआ सट्टा खेलने वालों और सट्टा संचालकों पर सख्त नजर रखी जा रही है। ऐसे में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सट्टा का मुख्य संचालक व गैंग लीडर बृजेश पांडे सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, यह सरगना बृजेश पांडे खुद को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नजदीकी बताकर अपना रौब झाड़ता था। जिसकी जानकारी होने के बाद एसएसपी ने बृजेश पांडे को हिरासत में लिया गया था जिन्हें कुछ देर बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
बताया जा रहा है की जुआ गैंग का लीडर बृजेश पांडे भारतीय युवा मोर्चा का पूर्व जिला अध्यक्ष था। जानकारी के मुताबिक नैनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी जुआरियों का चालान कर दिया है । थाना नैनी के अंतर्गत रेल गांव में कई वर्षों से चल रहे जुए के अड्डे पर बीती रात पुलिस की एक स्पेशल टीम ने छापा मारा ।जहां से जुए के संचालक सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मौके से भारी मात्रा में नगद पैसे ताश की गड्डियां बरामद की गई है। पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग जब जुए के अड्डे का विरोध करते थे। खुद को भाजपा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष सहित भाजपा अध्यक्ष व करीबी बताकर धौंस जमाता था जिसके बाद एसएसपी के निर्देश में जुआ सट्टा चलाने वाले गैंग ऊपर नजर थी ।
वही गिरफ्तारी की खबर के बाद देर रात राजेश पाण्डे ने सोशल मिडिया पर लिखा की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण साजिश रची गई, पिछले कुछ देर से यह यह फोटो वायरल की जा रही है। जो कि विरोधी पार्टियों की सोची समझी साजिश है।
Updated on:
29 Oct 2019 10:33 pm
Published on:
29 Oct 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
