23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री नंदी को जान से मरने की धमकी-मचा हडकम्प …

कैबिनेट मंत्री नंदी पर पहले भी हो चूका है रिमोट बम से हमला

2 min read
Google source verification
nand gopal gupta nandi

कैबिनेट मंत्री नंदी पर हमले की धमकी

इलाहाबाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है।धमकी नंदी की पत्नी भाजपा की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता के फेसबुक एकाउंट पर आयी है।धमकी की सुचना मिलने के बाद हडकम्प मच गया ।इस मामले में मुट्ठीगंज पुलिस ने धमकी वा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में साइबर सेल को भी लगाया गया है।भाजपा की मेयरअभिलाषा गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि उनके फेसबुक वॉल पर भोर में 3:40 पर एक मैसेज आया मैसेज मोहम्मद असद आंसू के अकाउंट से आया है। जिसमें लिखा था कि नंदी को जान से मारने की साजिश हो रही है। अब की बार भी आरडीएक्स का प्रयोग किया जा सकता है।आप लोग सतर्क रहें।

मैसेज में अभिलाषा नंदी ने जब पूछा कि कौन कर सकता है।तो जवाब आया कि वह तो फूलपुर जाकर ही पता चलेगा। मैसेज मिलने के बाद से हडकंप मच गया है।मुकदमा लिखा गया है।बतादें कि नंदी पर जुलाई 2010 में RDX से जानलेवा हमला हुआ था।जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है ।जब नंदी पर हमला हुआ था तब भी नंदी बसपा सरकार के कैबिनेट मंत्री थे।घर से मंदिर जाते समय रिमोट बम के जरिये उन पर हमला किया था। नंदी पर हुए हमले का मास्टर माइंड राजेश पायलट जो इस समय नैनी जेल में बंद है। बीते दिनों नैनी जेल में राजेश पायलट पर जान लेवा हमला हुआ था। कैबिनेट मंत्री नंदी इन दिनों लगातार शहर में है।और अपनी पत्नी अभिलाषा के लिये प्रचार कर रहे है।

गौरतलब है की आज दुसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है।और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के साथ रोड शो करके मेयर के लिये ननदी शिट भाजपा के दिग्गज वोट मागने सडको पर उतरेंगे।इसके पहले बी बीते साल में में अभिलाषा गुप्ता के पारिवार को मारने की धमकी दी गई थी।यह तीसरी बार नंदी परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।दो दिन पूर्व अभिलाषा गुप्ता नंदी के समर्थन में सीएम आदित्यनाथ योगी आये और मंच से माफियाओं को हिदायत दी थी।और डिप्टी सीएम ने कहा था की किसी भी कार्यकर्ता के साथ किसी ने गलत किया तो बक्सा नही जाएगा।लेकिन बेख़ौफ़ बदमाशो ने योगी के कैबिनेट मंत्री को ही जान से मारने की धमकी दी है।पुलिस के मुताबिक हर पहलू पर जाँच की जायेगी।और जल्द ही आरोपित को हिरासत में लिया जायेगा। साइबर सेल सहित क्राइम ब्रांच को भी लगाया जायेगा।