28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में केस वापसी पर बाघंबरी मठ में मचा घमासान, समझने की कोशिश में जुटे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

इस विवाद को बढ़ते देख वर्तमान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचे हैं। बुधवार को अमर गिरि को समझाने की कोशिश करने के बावजूद स्वामी अमर गिरि केस वापस लेने पर अड़े रहे। अब गुरुवार को फिर से अध्यक्ष रविन्द्र पूरी अमर गिरि, पवन महाराज और बलबीर गिरि से बातचीत करके समझाने की कोशिश करेंगे।

2 min read
Google source verification
पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में केस वापसी पर बाघंबरी मठ में मचा घमासान, समझने की कोशिश में जुटे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में केस वापसी पर बाघंबरी मठ में मचा घमासान, समझने की कोशिश में जुटे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में केस वापसी को लेकर बाघम्बरी गद्दी में हड़कंप मचा है। नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि और पवन महराज ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में केस वापसी के लिए हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। इस विवाद को बढ़ते देख वर्तमान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचे हैं। बुधवार को अमर गिरि को समझाने की कोशिश करने के बावजूद स्वामी अमर गिरि केस वापस लेने पर अड़े रहे। अब गुरुवार को फिर से अध्यक्ष रविन्द्र पूरी अमर गिरि, पवन महाराज और बलबीर गिरि से बातचीत करके समझाने की कोशिश करेंगे।

निरंजनी अखाड़े से निष्कासित करने का लिया जाएगा फैसला

बाघम्बरी मठ में हुए महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में एफआईआर वापसी विवाद को लेकर अगर अमर गिरि हलफनामा वापस लेने को तैयार नहीं हुए तो निरंजनी अखाड़ा बड़ा फैसला ले सकता है। बाघम्बरी गद्दी दो दिनों से पहुंचे निरंजनी अखाड़े के सचिव और वर्तमान में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का बात न मानने पर अमर गिरि को अखाड़े से निष्कासित करने का फैसला ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर चांदी के पालने पर सोने की मुरली लिए और रत्न जड़ित मुकुट पहने विराजेंगे कृष्ण कन्हैया, मच्छर से बचाने के लिए आया स्प्रे

अमर गिरि और पवन महराज ने लिखाई थी मुकदमा

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद उनके शिष्य अमर गिरि और पवन महाराज ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अब वह अपनी तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर को वापस लेना चाहते हैं। दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर एफआईआर वापस लेने और इस एफआईआर के आधार पर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही है। तभी से बाघम्बरी गद्दी में हड़कंप मचा है। दोनों महाराजों का कहना है कि बड़े महराज की मौत के बाद पुलिस को मौखिक सूचना दी थी न कि एफआईआर कराने के लिए तहरीर दिया था। एफआईआर वापस लिए जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल किए जाने पर संत समाज में हड़कंप मच गया था। अमर गिरि को समझाने के लिए हरिद्वार से बुधवार को प्रयागराज आए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पूरी डेरा जमा लिया है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग