
Weather forecast प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही मौसम के मिजाज बदल गए है। प्रदेश में 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि राजधानी लखनऊ में आज अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। मानसून में तेवर चढ़ रहे हैं, ये स्पस्ष्ट संकेत बादलों ने दे दिए हैं। जहां पश्चिमी यूपी में कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश तो वहीं पूर्वी यूपी में कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
27 अगस्त तक खुशनुमा बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग, लखनऊ ने आज मंगलवार को प्रदेश के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले 5-6 दिनों यानी 27 अगस्त तक मौसम के यूहीं बने रहने के आसार है।अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के पूर्वी, बुंदेलखंड और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में लगभग 60 जिलों में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट (Yellow Alert in these Districts)
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक सोमवार को हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, रायबेरली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, जौनपुर , गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबकी, अमेठी, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया में कुछ स्थानों पर बारिश का आशंका है. वहीं शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरदास नगर, गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व आसपास के इलाकों में अनेक स्थानों पर आज अच्छी बारिश हो सकती है।
Published on:
22 Aug 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
