नैनी जेल में विजय मिश्रा से हुए विवाद और सीओ के थप्पड़ की गूंज लखनऊ तक मची। सपा सरकार होने के कारण विजय मिश्र ने तत्काल सीओ राधेश्याम राय के स्थानांतरण की मांग की। जिसपर घटना के महज दो घंटे में ही सीओ राधेश्याम राय का अलीगढ़ जिले में स्थानांतरण कर दिया गया। हालांकि बाद में सपा के ही एक कद्दावर नेता के हस्तक्षेप पर सीओ का स्थानांतरण दोबारा रोका गया।