
UP Assembly Elections Result 2022: प्रयागराज के 12 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, जाने किस सीट पर कौन है भारी, भाजपा मंत्री नंदी हुए पीछे
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज के 12 विधानसभा सीटों पर बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए आये थे। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, डिंपल यादव और जया बच्चन भी नजर आईं थी। लेकिन प्रयागराज मंडल के साथ ही प्रयागराज की 12 सीटों पर सबकी नजर टिकी है। जाने प्रयागराज की 12 सीटों पर कितने वोटों से कौन सी पार्टी का प्रत्याशी चल रहा है आगे...
12 विधानसभा सीटों का देखें रुझान
प्रयागराज जनपद कि बारा विधानसभा अपना दल एस के प्रत्याशी वाचस्पति 6217 वोट पाकर समाजवादी पार्टी के अजय कुमार से लगभग 11 वोटों से आगे चल रहे हैं
प्रयागराज जनपद शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह 12070 वोट पाकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रिचा सिंह से 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं।
प्रयागराज जनपद की फाफामऊ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुरु प्रसाद मौर्या 6802 मत पाकर अपने निकटतम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंसार अहमद से करीब 2900 वोटों से आगे चल रहे हैं।
प्रयागराज जनपद की हंडिया विधानसभा सीट से प्रशांत कुमार निषाद पार्टी के प्रत्याशी 13614 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद से 500 वोटों से आगे चल रहे हैं 6 राउंड की काउंटिंग के आधार पर आंकड़े
चौथे राउंड की मतगणना के बाद शहर उत्तरी में भाजपा 7600 वोटों से आगे
अनुग्रह नारायण सिंह 2830
संदीप यादव 5314
हर्षवर्धन बाजपेई 12919
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से 10 में राउंड की गिनती के बाद रईस चंद शुक्ला 32400 वोट और नंद गोपाल गुप्ता को 28411 वोट मिले हैं रईस चल शुक्ला 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं
प्रयागराज जनपद की मेजा विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग समाप्त होने के बाद संदीप पटेल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीलम करवरिया से लगभग 600 वोटों से आगे है संदीप पटेल को कुल मत प्राप्त हुए हैं 21063 आगे।
प्रयागराज जनपद की कोरोंव विधानसभा सीट पर राजमणि कॉल अपना दलएस के प्रत्याशी 12677 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से लगभग 4500 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Published on:
10 Mar 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
