
फिर तहसीलदार से ऑफिस में की हाथापाई, केस खारिज करने से नाराज था आरोपित
प्रयागराज। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद है। बीच सड़क पर सुरक्षा कार्ड पर बदमाशों ने गोली बरसा दी। जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है।परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने उसकी स्थिति बेहद नाजुक बताई है।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल का सुरक्षा गार्ड ड्यूटी करके अपने घर लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारी है। गोली लगने से घायल सुरक्षा गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके का एक दबंग रंगदारी मांग रहा है। इसकी शिकायत शिवकुटी थाने पर दी गई थी। लेकिन दबंग हिस्ट्रीशीटर के प्रभाव के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। ऐसे में दबंगों ने शुक्रवार को सुरक्षा गार्ड मिथुन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सुरक्षा गार्ड मिथुन की तीन गोलियां लगी है।
वहीं एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष अपराधी प्रवृत्ति के हैं। इससे पहले भी दोनों कई बार एक दूसरे पर हमला कर चुके हैं। जिसकी एफआईआर दर्ज है। उन्होंने बताया कि मिथुन नाम का सुरक्षा गार्ड अस्पताल से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था ।तभी पहले से घात लगाए बैठा दूसरा पक्ष ने उस पर गोलियां चला दी। जिससे उसे गोली लगी वह अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज कराया जा रहा है। परिजनों की तरफ से आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी जा रही है। पुलिस इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगी।
बता दें की दो दिन पहले इनकम टैक्स विभाग के क्लर्क को सरेराह गोली मारी गई थी,जिसमे उसकी मौत हो गई अभी तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पंहुच पायी थी की एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है।
Published on:
26 Oct 2019 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
