
बेटियां समाज को आगे बढ़ाने का कर रही हैं काम- अभिलाषा गुप्ता नंदी
प्रयागराज: विद्याकुल ऑनलाइन एजुकेशन, संस्था द्वारा ‘छात्र संगम एवं सम्मान समारोह’ उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंभु शिखर, तरुण सैनी, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विद्याकुल डारेक्टर सुधीर गुप्ता, अखिल अंगिरा समेत उनकी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रदेश-भर से आए हुए हजारों की संख्या में मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्रों के उत्साहवर्धन करने के लिए विद्याकुल संस्था के सुपर गुरुओं ने ओजस्वी वक्तव्यों से कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्याकुल संस्थान वर्षों से उत्तर प्रदेश बोर्ड के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों को शिक्षा मुहैया करा रहा है। इस वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कक्षा 10 व कक्षा 12 में टॉप 20 में से 16 टॉपर दिए हैं। विद्याकुल माध्यम से पढ़ कर टॉपर बने उत्तर प्रदेश बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए विद्याकुल द्वारा छात्र संगम एवं सम्मान समारोह के आयोजन कर उन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सम्मानित हुई 10 वीं कक्षा राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त छात्रा नैंसी वर्मा ने कहा कोरोनाकाल में जब स्कूल बंद हो गए थे, तब मैंने ऑनलाइन विद्याकुल के साथ जुड़कर पढ़ाई की और प्रदेश में पांचवी रैंक प्राप्त किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि विद्याकुल द्वारा बच्चों को शिक्षा देने में सबसे लोकप्रिय संस्था हैं। प्रदेश के मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये बच्चे हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। ये बच्चे सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, तभी हमारा राष्ट्र आगे बढ़ेगा। बच्चों से ही देश का विकास होगा। इन्हीं बेटे-बेटियों से ही हमारे समाज का रौनक बढ़ती है। जिन्हें लोग कमजोर कहते थे, वही आज आवाज उठाने को तैयार हैं। आज बेटियां समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं हैं।
इन छात्र-छात्राओं से ही देश आगे बढ़ेगा। आगे उन्हें कहा कि मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करती हूं कि बच्चे जिस फील्ड में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन्हें उसी फील्ड में जाने में सहयोग करें। बच्चों ने कोरोनाकाल के समय में विद्याकुल के साथ जुड़कर 10वीं और 12वीं कक्षा में शानदार परिणाम दिया है। इस संस्था के साथ गरीब वर्ग के छात्रों ने पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई किया और प्रदेश में टॉप रैंक हाशिल की है।
Published on:
04 Jul 2022 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
