21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज जिला कचहरी में अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमला

प्रयागराज के जिला कचहरी परिसर में मंगलवार एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमले की खबर से सनसनी फैल गई कचहरी स्तिथ अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर युवक ने अधिवक्ता के ऊपर हमला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
attack_on_advocate_in_prayagraj_court_.jpg

Prayagraj News:कचहरी परिसर में मंगलवार दोपहर एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमले की खबर से सनसनी फैल गईं। असलहा लेकर पहुंचे आरोपी को वकीलों ने पकड़ लिया उसके पास से असलहा बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस पहुंची और किसी तरह के गई इस दौरान अधिवक्ताओं की काफी भीड़ थाने में जुटी रही। कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला,का रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज कर लिया।

बक्शी मोढा,करेली निवासी अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ ने करामात की चौकी के पास रहने वाले शोएब अंसारी के खिलाफ कर्नल गंज थाने में संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपने चेंबर में बैठे थे दोपहर में शोएब अंसारी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा। आरोप है कि शोएब ने तमंचे से उनकी हत्या के नियत से गोली चला दी लेकिन वह मिस हो गई इससे वहां हड़कंप मच गया। आशिफ ने साथी महताब व एके ओझा आदि की मदद से आप ईश्वर को पकड़ लिया उसके पास से आरोपी शोएब को पकड़ लिया। आरोप यह भी की शोएब ने 5 लाख की रंगदारी मांगी और हत्या की धमकी दी थी। इस दौरान आरोपी ने अधिवक्ता से 10 हजार रूपए भी लूट लिए।

एसीपी कर्नलगंज राजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।