31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP MLC Elections 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया मतदान, कहा- विधान परिषद में बहुमत के बाद तेजी से होगा विकास

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा प्रदेश में विकाश के लिए विधान सभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी बहुमत चाहिए। एमएलसी की सभी सीटों पर चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में तेजी से विकास होगा। आज प्रदेश सुशासन का माहौल है। उन्होंने कहा कि दल की जगह दिल की सुनने की आवश्यक है। वहीं, शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा इस संबंध में वहीं बता सकते है।

2 min read
Google source verification
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया मतदान, कहा- विधान परिषद में बहुमत के बाद तेजी से होगा विकास

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया मतदान, कहा- विधान परिषद में बहुमत के बाद तेजी से होगा विकास

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहाबाद-कौशाम्बी सीट स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को लेकर प्रयागराज नगर निगम में आज मतदान किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा की बीजेपी 9 सीटों पर पहले ही चुनाव जीत चुकी है। इसके साथ ही 27 सीट आज मतदान के बाद भी जीत जाएगी। विधान परिषद के इस चुनाव को बहुमत के साथ भाजपा जीत दर्ज करेगी और तेजी के साथ विकास होगा।

बहुमत के बाद तेजी से होगा विकास

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा प्रदेश में विकाश के लिए विधान सभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी बहुमत चाहिए। एमएलसी की सभी सीटों पर चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में तेजी से विकास होगा। आज प्रदेश सुशासन का माहौल है। उन्होंने कहा कि दल की जगह दिल की सुनने की आवश्यक है। वहीं, शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा इस संबंध में वहीं बता सकते है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से जाने क्यों मांगा जवाब

नगर निगम बूथ पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या के साथ साथ, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ, सांसद केसरी देवी पटेल समेत तमाम लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर निगम बूथ पर मतों की बात करें तो यहां कुल 87 मत है. वहीं प्रयागराज - कौशांबी MLC सीट के लिए कुल 5102 जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से जाने क्यों मांगा जवाब

मतदान के लिए दोनों जिलों में 33 बूथ बनाएं गए है। प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी से केपी श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी से वासुदेव यादव, कमल कुमार म‍िश्रा न‍िर्दल, धर्मराज- न‍िर्दल, अभ‍िषेक कुमार- न‍िर्दल मैदान में है। 12 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जायेंगे। चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा। इस सभी का फैसला अब 12 मार्च को होगा।