
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद इस पर देश में बहस छिड़ गई है। इसके बाद कई और राज्यों में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी जातिगत सर्वे की मांग तेज हो गई है। वहीं, अब बिहार में जारी जाति गणना रिपोर्ट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केशव मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष के खजाने से ऐसी कई चीजें निकलेंगी। अगर वे सच में शुभचिंतक होते तो सरकार में रहते हुए कुछ करते।
बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ के करीब
बता दें कि गांधी जयंती के दिन बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने बताया कि जातिगत सर्वे के मुताबिक बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ के करीब है। रिपोर्ट के मुताबिक अति पिछड़ा वर्ग 27.12 प्रतिशत, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित यानी सवर्ण 15.52 प्रतिशत हैं।
Published on:
04 Oct 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
