
जमात में सम्मलित लोगों की आई कोरोना रिपोर्ट , सौ व्यक्तियों को तीन स्थानों पर किया गया क्वारेंटाइन
प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते जिले में लगभग सौ व्यक्तियों को तीन स्थानों पर क्वारेंटाइन किया गया है। हांलाकि राहत की बात यह है कि जिलें में अब तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे जिन 11 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे थे। उनमें से भी आठ लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि तीन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आने का प्रशासन अभी भी इंतजार कर रहा है।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया की कोरोना के खतरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जो भी लोग 26 मार्च तक बाहरी जिलों से आये हैं,उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है । जिला कलेक्ट्रेट में बनाये गए कन्ट्रोल रुम से ही उन लोगों पर नजर भी रखी जा रही है। डीएम के मुताबिक क्वारेंटाइन किए गए लोगों से किसी स्वस्थ्य व्यक्ति में कोई संक्रमण न फैले इसके लिए एहतियात भी बरता जा रहा है। उनके मुताबिक जिले में लाकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है और लोगों पर सख्ती भी की जा रही है। जिन लोगों को किसी भी आवश्यक वस्तु की जरुरत हैए कन्ट्रोल रुम में उनकी डिमांड आने पर प्रशासन उसे पूरा भी कर रहा है। जिले में भूखे व्यक्तियों के लिए प्रशासन निजी संस्थाओं की मदद से लोगों को फूड पैकेट भी मुहैया करा रही हैं।
साथ ही निराश्रित लोगों के लिए आश्रय स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। जहां पर गरीब और बेसहारा लोगों के खाने पीने का इंतजाम किया गया है। डीएम के मुताबिक तबलीगी जमात में शामिल जिन तीन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोटवा स्वास्थ्य केन्द्र पर बनाये गए केन्द्र में क्वारेंटइन कर उनका इलाज किया जायेगा। बबीते मंगलवार की देर रात जमातियों को बता दें की जमातियों को बीते मंगलवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित अब्दुल्ला मस्जिद में पनाह लिए हुए पाया गया था। जिनमे सात जमाती इंडोनेशिया के रहने वाले पाए गये है।
Published on:
04 Apr 2020 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
